अटरू – हिंद मजदूर सभा एवं बीडब्ल्यू आई से संलग्न आजाद हिंद बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन के तत्वाधान में 1 मई मजदूर दिवस की मीटिंग ढोक तलाई हनुमान मंदिर पर
अटरू में मजदूर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट बद्रीलाल नागर एवं NGO के कोऑर्डिनेटर श्री राजेश बोध्द ने संबोधित किया जिसमें मजदूर आंदोलन का इतिहास, श्रमिकों की योजनाओं, श्रमिकों के अधिकार महिलाओं की सुरक्षा पर विस्तार से जानकारी दी गई। यूनियन के उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने सभी संगठित व असंगठित श्रमिकों को अपना श्रम पंजीयन व अपने बैंक अकाउंट में दुर्घटना बीमा व जीवन ज्योति बीमा के बारे में
अपना बीमा कराने की अपील की साथ ही श्रम विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। मीटिंग में आए क्रिसिल फाउंडेशन थे कोऑर्डिनेटर विनोद कुमार के द्वारा संचालित मनी वाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र अटरू के फील्ड को मजदूरों द्वारा वित्तीय साक्षरता और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी दी और बीमा करवाने के लिए प्रेरित किया।
यूनियन के अध्यक्ष प्रहलाद बैरवा ने सभी अतिथियों के द्वारा दी गई मजदूरों को जानकारी कि सहारना करते हुए करते हुए सभी मजदूरों से आग्रह किया की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और संगठन को मजबूत बनाएं। कार्यक्रम में आए जितेंद्र कुमार आरसीसी ठेकेदार, मोनू पीओपी मिस्त्री, भानु प्रताप, राजेंद्र , रामभरोस, रघुवीर, रामदयाल कारीगर, राकेश, विष्णु सिंह अहीर, प्रमोद मेघवाल, राम लखन, मनमोहन कारीगर, रवि कारीगर, अविनाश जाटव, तेजकरण पेंटर, सादिक हुसैन, अमर लाल बंजारा, धनराज सुमन, जमुनालाल, महेश महावर, वह अन्य कई मजदूरों ने मिलकर इस मजदूर दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाया व संगठन के साथ रहने की अपील की।